Search

ट्रिपल टेस्ट के आधार पर निकाय चुनाव की मांग को लेकर राज्यपाल व CM के नाम सौंपा ज्ञापन

Ranchi : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमुख सदस्यों ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को 13 सूत्री मांग पत्र सौपा गया. इसमें ओबीसी को 27% आरक्षण दिया जाए. वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना, ट्रिपल टेस्ट के आधार पर निकाय चुनाव, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन, छोटे दुकानदारों को 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्य समाज की लूटी गई जमीन वापसी, हत्या, लूट, रंगदारी पर रोक लगाने समेत अन्य मुद्दे शामिल है.

 

इस दैरान केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा की आबादी 54 प्रतिशत है. नगर निकाय चुनाव पर ओबीसी के लिए कराए गए ट्रिपल टेस्ट को वैश्य मोर्चा अपनी जीत मानती है. जिन निकायों में ओबीसी की आबादी 50% से अधिक है, उसे ओबीसी के लिए आरक्षित किया जाए. 

 

मौके पर हीरानाथ साहु, रेखा मंडल, हीरानाथ साहु, लक्ष्मण साहु, अशोक गुप्ता, कृष्णा साहु, अश्विनी साहु, शिवपूजन साहु, आदित्य नारायण प्रसाद, राजाराम प्रसाद, अनिल वैश्य, लखन अग्रवाल, रोहित कुमार साहु, राजेन्द्र साहु, मनोज कुमार, नंदकिशोर भगत, विनोद कुमार गुप्ता, हलधर साहु, प्रेम प्रकाश गुप्ता, पवन कुमार, आदित्य पोद्दार आदि अनेकों लोग शामिल हुए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp