Search

रांची से दिल्ली तक साइकिल पर देशभक्ति का संदेश, वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का आयोजन

Ranchi : एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखंड की ओर से वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है. इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य महान आदिवासी नेता धरती आबा वीर बिरसा मुंडा के योगदान को याद करना और युवाओं में देशभक्ति, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है. यह कार्यक्रम केवल एक साइकिल यात्रा नहीं, बल्कि एक जागरूकता अभियान के रूप में देखा जा रहा है.

 

Uploaded Image

 

इस साइक्लोथॉन को दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण का आयोजन 18 से 20 दिसंबर के बीच झारखंड में किया जाएगा. इस दौरान साइकिल यात्रा झारखंड के उन स्थानों से होकर गुजरेगी, जो वीर बिरसा मुंडा के जीवन और संघर्ष से जुड़े रहे हैं.इस चरण में एनसीसी के अधिकारी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट भाग लेंगे, जिनमें छात्राओं की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी. पहले चरण का समापन रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा, जहां प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया जाएगा.

 

दूसरा चरण रांची से नई दिल्ली तक आयोजित किया जाएगा, जो करीब 1300 किलोमीटर लंबा होगा. यह यात्रा 28 दिसंबर 2025 से शुरू होकर जनवरी 2026 तक चलेगी. साइक्लोथॉन झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा होते हुए दिल्ली पहुंचेगा. इस चरण में एनसीसी के अधिकारी, स्थायी स्टाफ और चयनित कैडेट शामिल होंगे. सभी प्रतिभागी अनुशासन, साहस और सेवा भावना के साथ इस लंबी यात्रा को पूरा करेंगे.

 

नई दिल्ली पहुंचने पर इस साइक्लोथॉन का समापन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा, जहां वीर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. आयोजकों का कहना है कि यह यात्रा युवाओं को अपने इतिहास से जोड़ने, शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने और देश की एकता का संदेश फैलाने का माध्यम बनेगी.

 

वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन के माध्यम से एनसीसी यह संदेश देना चाहता है कि आज का युवा अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेकर देश के लिए सकारात्मक भूमिका निभा सकता है. यह साइकिल यात्रा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और वीर बिरसा मुंडा के विचारों को देशभर तक पहुंचाएगी.

 

 

Uploaded Image

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp