Ranchi : बढ़ती सर्दी को देखते हुए राज्य सरकार और रांची नगर निगम ने बेघर लोगों के लिए बड़ा कदम उठाया है. मेन रोड स्थित फिरायालाल के पास 50-बेड (30 पुरुष, 20 महिला) का अत्याधुनिक निःशुल्क आश्रय गृह शुरू किया गया.
इसका उद्घाटन ऑनरेबल न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा, डालसा के सचिव रवि कुमार भास्कर और निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने किया. मौके पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल भी बांटे गए.
शेल्टर में बेघर लोगों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं
गर्म और आरामदायक बिस्तर
कंबल, तकिया और साफ चादर
स्वच्छ पेयजल
बिजली और प्रकाश व्यवस्था
मच्छर भगाने की सुविधा
24×7 CCTV निगरानी
सहायता और पंजीकरण काउंटर
महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए अलग सुरक्षित सेक्शन
स्वच्छता और स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान
रोजाना सफाई और कचरा निस्तारण
शेल्टर परिसर में नियमित फॉगिंग
बीमारियों से बचाव के उपाय लागू
रात में रेस्क्यू टीम सक्रिय
नगर निगम की रेस्क्यू टीम रात में शहर के चौराहों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर बेघर लोगों को खोजकर शेल्टर तक पहुंचाएगी.
नागरिकों से अपील
अगर किसी इलाके में कोई व्यक्ति ठंड में बिना आश्रय के दिखाई दे, तो तुरंत रांची नगर निगम हेल्पलाइन 18005701235 पर सूचना दें. आपकी एक कॉल किसी की जान बचा सकती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment