Himangshu karan
Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच देने व ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 21 व 22 दिसंबर को मानुषमुड़िया फुटबॉल मैदान में आयोजित की जायेगी. इसमें प्रखंड की कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी.
टूर्नामेंट में विजेताओं के लिए आकर्षक नकद पुरस्कारों की घोषणा की गई है. इसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 60,000 रुपये नकद व ट्रॉफी, | द्वितीय पुरस्कार में 40,000 रुपए नकद व| ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार में 20,000 रुपये नकद व ट्रॉफी तथा चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 20,000 रुपए नकद व ट्रॉफी दी जाएगी.
ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बढ़ावा
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें खेल से जोड़ना है. सांसद खेल महोत्सव केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो देश के हर कोने में खेल संस्कृति को मजबूत करना है. मानुषमुड़िया मैदान में होने वाली प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment