Search

भाजपा नेता जगन्नाथ सोरेन की अगुवाई में गालूडीह में निकली मोटरसाइकिल रैंली

Jadugoda : भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन के समर्थन में सोमवार को पार्टी नेता जगन्नाथ सोरेन की अगुवाई में एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. यह रैली घाटशिला प्रखंड के गालूडीह क्षेत्र स्थित हैंदलजुड़ी और बनकाटी पंचायतों में निकाली गई.

 

रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन के पक्ष में मतदान की अपील की. क्षेत्र में जगह-जगह लोगों ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और भाजपा के समर्थन में नारे लगाए.

 

इधर मोटरसाइकिल रैली के बाद भाजपा नेता जगन्नाथ सोरेन ने कहा कि  घाटशिला विधानसभा की जनता इस बार बदलाव के मूड में है व भारी मतों के अंतर से  भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन की जीत होगी.उन्होंने कहा कि बीते छह सालों में विकास के नाम पर सिर्फ जनता को छला गया है. सभी लोग इस सरकार से जहां निराश है वहीं बदलाव के मूड में है. इस मोटरसाइकिल रैली में भाजपा नेता जगन्नाथ सोरेन, सुरेश बास्के, शंकर सिंह, प्रदीप चंद्र दास, समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने  हिस्सा लिया.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp