Search

हजरत अब्बास की शहादत की याद में निकलेगा मातमी जुलूस, मस्जिद जाफरिया से होगी शुरुआत

Ranchi :  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठवीं मोहर्रम के अवसर पर अंजुमन जाफरिया के तत्वावधान में हजरत अली के सुपुत्र एवं लश्कर-ए-हुसैनी के कमांडर हजरत अब्बास की शहादत की स्मृति में अलम का मातमी जुलूस निकाला जाएगा. यह जुलूस मस्जिद जाफरिया से आरंभ होकर चर्च रोड, चुना मंदिर, डॉ. फतुल्लाह रोड होते हुए पुनः मस्जिद जाफरिया पर संपन्न होगा.

 

 

मजलिस में हजरत अब्बास की बहादुरी पर होगा वक्तव्य


जुलूस से पूर्व मस्जिद जाफरिया में मजलिस-ए-इमामे हुसैन का आयोजन होगा. इसमें मुख्य वक्ता हाजी मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी हजरत अब्बास के जीवन और शौर्य पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे.उन्होंने बताया कि हजरत अब्बास केवल इमाम हुसैन के भाई ही नहीं, बल्कि उनके मजबूत बाजू थे. उन्होंने सात वर्ष की उम्र में ही जंग-ए-सिफीन में हिस्सा लिया, जहां दुश्मनों को वे खुद अली की छवि प्रतीत होने लगे. कर्बला के मैदान में बच्चों के लिए पानी लाते समय उनके दोनों हाथ कट गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. जब मशकिजा (पानी का चमड़े का थैला) फट गया, तब उनकी शक्ति ने जवाब दे दिया और वहीं उनकी शहादत हुई.

 

"या अब्बास, हाय अब्बास" की सदाओं से गूंजेगा इलाका


जैसे ही जुलूस मस्जिद जाफरिया से निकलेगा, पूरा क्षेत्र "या अब्बास, हाय अब्बास" की सदाओं से गूंज उठेगा. इस जुलूस का नेतृत्व मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी करेंगे.

इन प्रमुख चेहरों की होगी भागीदारी


जुलूस में अकीलुर्रहमान, मोहम्मद इस्लाम, पत्रकार आदिल रशीद, सैयद निहाल अहमद, सागर कुमार, सोहेल सईद, तारीक अहमद, अशरफ हुसैन रिजवी, जावेद हैदर, डॉ. एम. हसनैन, जसीम रिज़वी, शाहरुख हसन रिज़वी, नदीम रिज़वी, फ़राज़, अली अहमद निकी, इकबाल फातमी, शब्बर फातमी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.


4 जुलाई को निकलेगा रात्रि जुलूस


4 जुलाई को रात्रि 8:30 बजे अनवर टावर (अंजुमन प्लाज़ा के समीप) से विश्वकर्मा मंदिर लाइन होते हुए मातमी जुलूस निकलेगा. यह जुलूस अंजुमन प्लाज़ा, डॉ. फतुल्लाह रोड से होकर मस्जिद जाफरिया पहुंचकर संपन्न होगा.

 

6 जुलाई को 10वीं मोहर्रम का मुख्य जुलूस


6 जुलाई को 10वीं मोहर्रम के अवसर पर दोपहर 1 बजे मस्जिद जाफरिया परिसर से मुख्य मातमी जुलूस निकाला जाएगा. यह जुलूस चर्च रोड, टैक्सी स्टैंड, डेली मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी, अंजुमन प्लाजा, डॉ. फतुल्लाह रोड होते हुए कर्बला चौक स्थित कर्बला पहुंचकर संपन्न होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp