Ranchi: राजधानी रांची से एक ऐसी पहल सामने आई है, जिसने आपात स्थिति में आम लोगों के लिए राहत और भरोसे का नया रास्ता खोल दिया है.
DPS रांची में केमिस्ट्री के शिक्षक डॉ. अमरदीप सिन्हा ने समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू कर एक नई मिसाल कायम की है.
यह सेवा खासतौर पर उन मरीजों के लिए राहत बनकर आई है, जो आर्थिक मजबूरी या संसाधनों की कमी के कारण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते.
आपात स्थिति में बिना शुल्क मिल रहा इलाज तक का रास्ता
डॉ. सिन्हा की इस पहल के तहत गंभीर और आपातकालीन मरीजों को बिना किसी शुल्क के अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. कई बार एंबुलेंस की अनुपलब्धता या अधिक किराये के कारण मरीजों की हालत बिगड़ जाती है. ऐसे समय में यह सेवा लोगों के लिए भरोसेमंद सहारा बन रही है और कई जिंदगियों को समय पर उपचार मिल पा रहा है.
दिनभर आते हैं कॉल, टीम तुरंत होती है सक्रिय
इस निःशुल्क सेवा के लिए रोजाना कई फोन कॉल डॉ. सिन्हा को मिलते हैं. सूचना मिलते ही उनकी टीम बिना देर किए मरीज के पास पहुंचती है और उसे नजदीकी अस्पताल तक ले जाती है. सबसे खास बात यह है कि इस पूरी प्रक्रिया में मरीज या उनके परिजनों से एक रुपया भी नहीं लिया जाता.
पैसों की कमी किसी की जान न ले, यही उद्देश्य
डॉ. अमरदीप सिन्हा का कहना है कि उनका प्रयास सिर्फ इतना है कि कोई भी व्यक्ति केवल पैसे के अभाव में इलाज से वंचित न रहे. गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए यह एंबुलेंस सेवा एक उम्मीद बनकर सामने आई है, जो मुश्किल समय में उन्हें अकेला महसूस नहीं होने देती.
शिक्षक की भूमिका से आगे बढ़कर समाज सेवा
शिक्षण कार्य के साथ-साथ समाज के प्रति इस तरह की जिम्मेदारी निभाना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. यह पहल यह संदेश देती है कि शिक्षक सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होते, बल्कि समाज को दिशा देने में भी उनकी बड़ी भूमिका होती है.
शहर में मिल रही सराहना और समर्थन
रांची के लोग इस सेवा की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं. आम नागरिकों से लेकर सोशल मीडिया तक डॉ. सिन्हा की पहल को मानवता का सच्चा उदाहरण बताया जा रहा है. कई लोग इस अभियान से जुड़कर सहयोग देने की इच्छा भी जता रहे हैं, ताकि यह सेवा और व्यापक रूप ले सके.
आज के दौर में ऐसी पहलें समाज में भरोसा और संवेदनशीलता को मजबूत करती हैं और यह साबित करती हैं कि एक व्यक्ति की सोच भी कई जिंदगियों को नई दिशा दे सकती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment