Search

धनबादः सैलानियों से गुलजार मैथन डैम, नए साल के जश्न में डूबे लोग

मां कल्याणेश्वरी के दर्शन और नौका विहार का लुत्फ उठा रहे पर्यटक


Dhanbad : नए साल के स्वागत के लिए झारखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैथन डैम सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. धनबाद जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बराकर नदी पर स्थित इस डैम की नैसर्गिक सुंदरता ने एक बार फिर झारखंड सहित पश्चिम बंगाल व बिहार के पर्यटकों को अपनी ओर खींचा है. पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरे इस क्षेत्र को इसकी खूबसूरती के कारण कोयलांचल का कश्मीर भी कहा जाता है. मैथन डैम को इस बार पर्यटकों के लिए खास तौर पर सजाया गया है .यहां की प्रमुख विशेषताएं सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. नीले पानी के बीच बोटिंग और स्पीड बोटिंग का आनंद लेने के लिए बोट घाटों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं.


गोल्डन जुबली पार्क और फूलों के बगीचों को विशेष लाइटिंग से सजाया- संवारा गया है. साल के पहले दिन डियर पार्क में बच्चों और परिवारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ करने के लिए प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कल्याणेश्वरी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लोगों नें मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की.

 

भारी भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धनबाद जिला प्रशासन और DVC (दामोदर वैली कॉर्पोरेशन) ने डैम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे परिसर में CISF और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. बोटिंग के दौरान किसी हादसे की आशंका को खत्म करने के लिए सभी घाटों पर लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.पर्यटकों से अपील की गई है कि वे डैम परिसर में कचरा न फैलाएं और प्लास्टिक मुक्त पर्यटन में सहयोग करें.

 

प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए डैम के पास चेकपोस्ट बनाए हैं. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अधिकारियों ने सैलानियों से आग्रह किया है कि वे बांध की गहराई वाले क्षेत्रों में न जाएं और निर्धारित पिकनिक स्पॉट का ही उपयोग करें.

Uploaded Image

Uploaded Image


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp