Dhanbad : धनबाद कोयलांचल जहां एक ओर नए साल के स्वागत और जश्न के उत्साह में डूबा है, वहीं दूसरी ओर निरसा इलाके में अपराधियों ने सरेआम गोलीबारी कर सनसनी फैला दी.पैसे के लेनदेन के विवाद में अपराधियों ने खुदिया कालीमाटी कॉलोनी में 6 से 7 राउंड फायरिंग की जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार से पांच की संख्या में आये युवकों ने कॉलोनी में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही निरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवकों की अगुवाई युवराज सिंह नाम का एक युवक कर रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment