Search

उद्योगों को प्रदूषण स्तर के आधार पर वर्गीकृत करने के लिए अब नया सिस्टम होगा लागू

  • नई प्राणाली के तहत उद्योगों को लाल, नारंगी, हरा, सफेद और नीली श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा
  • लाल श्रेणी के उद्योगों की सबसे अधिक और सफेद श्रेणी के उद्योगों की निरानी सबसे कम होगी
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की है नई गाइड लाइन

Ranchi :  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने उद्योगों को उनके प्रदूषण स्तर के आधार पर वर्गीकृत करने के लिए एक नई प्रणाली शुरू की है. इस प्रणाली के तहत, उद्योगों को लाल, नारंगी, हरा, सफेद और नीली श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा.

 

उद्योगों को उनके जल, वायु और अपशिष्ट प्रदूषण के आधार पर एक प्रदूषण सूचकांक दिया जाएगा. लाल श्रेणी के उद्योगों की निगरानी सबसे अधिक होगी. जबकि सफेद श्रेणी के उद्योगों की निगरानी कम की जाएगी. उद्योगों को स्वच्छ प्रौद्योगिकियों और प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

क्या होगा फायदा

- बेहतर पर्यावरण प्रबंधन : उद्योगों के प्रदूषण स्तर की निगरानी और नियंत्रण से पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार होगा.

- स्वच्छ प्रौद्योगिकियों का प्रोत्साहन : उद्योगों को स्वच्छ प्रौद्योगिकियों और प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

- नियामक प्रक्रिया में पारदर्शिता : उद्योगों के वर्गीकरण और निगरानी की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी.

 

नई वर्गीकरण प्रणाली की फैक्ट फाइल

-  प्रदूषण भार : उद्योगों को उनके प्रदूषण भार के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा.

-  संचालन का पैमाना :  उद्योगों के संचालन के पैमाने को भी ध्यान में रखा जाएगा.

- उत्पादन तकनीक :  उद्योगों द्वारा उपयोग की जाने वाली उत्पादन तकनीक को भी ध्यान में रखा जाएगा.

- ईंधन का प्रकार :  उद्योगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले ईंधन के प्रकार को भी ध्यान में रखा जाएगा.

 - नीली श्रेणी :  घरेलू व घरेलू गतिविधियों से उत्पन्न अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए आवश्यक पर्यावरणीय सेवाओं के लिए एक नई नीली श्रेणी शुरू की गई है.

- वैधता : नीली श्रेणी के लिए संचालन की सहमति (प्रदूषण सूचकांक के अनुसार) के लिए अतिरिक्त 2 वर्ष की वैधता निर्धारित की गई है.

- 403 क्षेत्रों में वर्गीकरण : पहले वर्गीकृत 257 क्षेत्रों को अब 403 क्षेत्रों (उप-क्षेत्रों सहित) में वर्गीकृत किया गया है.

 

किस श्रेणी में कितने तरह के उद्योग

-  लाल श्रेणी (125)

-  नारंगी श्रेणी (137)

-  हरी श्रेणी (94)

 - श्वेत (सफेद) श्रेणी (54)

-  नीली श्रेणी (9)

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp