Search

पटना-भागलपुर इंटरसिटी में दम घुटने से यात्री की मौत, तीन की तबीयत बिगड़ी

Patna :  पटना-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में दम घुटने से एक यात्री की मौत हो गई है. जबकि तीन यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार, ट्रेन में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ और गर्मी के कारण बुधवार को यह हादसा हुआ है. मृतक की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिसमनचक गांव निवासी रंजीत कुमार (35 वर्षीय, राजमिस्त्री) के रूप में की गई है.

 

दम घुटने के कारण बेहोश हो गए रंजीत

जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार अपने सहकर्मियों के साथ बख्तियारपुर में काम खत्म करने के बाद भागलपुर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन में सवार हुए. ट्रेन के जनरल बॉगी में जबरदस्त भीड़ और उमस थी. जैसे ही ट्रेन अथमलगोला स्टेशन के पास  पहुंची, रंजीत कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े. अन्य तीन यात्रियों की भी तबीयत बिगड़ गई.

 

रंजीत सहित अन्य को स्थानीय पुलिस की मदद से आनन-फानन में ट्रेन से उतारकर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. लोगों का कहना है कि डिब्बे में भारी भीड़ और हवा की कमी के चलते रंजीत को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद वे बेहोश हो गए. अन्य तीन यात्रियों की भी तबीयत इसी वजह से खराब हुई. 

 

ट्रेनों में भीड़ और सुविधाओं की कमी चिंता का विषय

जनरल डिब्बों में बढ़ती भीड़, अपर्याप्त वेंटिलेशन और आपात चिकित्सा सुविधाओं की कमी चिंता का विषय है. इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इधर रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने घटना पर शोक जताया है और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए भीड़ प्रबंधन, वेंटिलेशन सुधार और आपातकालीन उपायों पर काम करने की बात कही है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp