Search

मोदी से मिला BJP जॉइन करने का ऑफर, तेज प्रताप ने ठुकराया, जानें क्या है माजरा...

  • BJP ऑफर का सपना और राजनीतिक संकेत
  • तेज प्रताप की पोस्ट से मचा बवाल

Bihar :  तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस बार वजह उनका एक सपना है, जिसे उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. अपने पोस्ट में तेज प्रताप ने दावा किया है कि उनके सपने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का प्रस्ताव दिया. हालांकि उन्होंने सपने में ही यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और जवाब दिया कि हमारी खुद की पार्टी है, आप ही शामिल हो जाइए. तेज प्रताप ने ग्राफिक फोटो भी शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते. 

 

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

तेज प्रताप की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर्स ने कमेंट किया कि आपने तो ई भजपईयन का मोय-मोय कर दिया! जरा संभल कर रहिएगा ई अगलौगना पार्टी (BJP) कहीं आपको फुसला कर आपके घर और परिवार में आग न लगा दे! और अगर आपको ज़्यादा फोर्स करे तो आप कहिएगा कि अगर तोरा पार्टी (NDA) जीततऊ त CM हमरा बनावेगा, हां बोले तभी डील फिक्स कीजियेगा! दोनों तरफ फायदा! 

दूसरे यूजर्स ने लिखा कि क्या हुआ? बीजेपी से कोई ऑफर आया क्या? एक अन्य ने लिखा कि हाथी पे ना घोड़े पे, मोहर लगेगी तेजू भैया के.  हालांकि कुछ  राजनीतिक विश्लेषक इसे उनके आत्मविश्वास और राजनीतिक संकेतों के तौर पर देख रहे हैं. खासतौर पर ऐसे समय में जब वे न सिर्फ पार्टी से, बल्कि अपने परिवार से भी दूरी बनाए हुए हैं.  

 

सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पार्टी और परिवार से किए गए अलग

दरअसल तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. तस्वीर वायरल होने और उस पर विवाद उठने के बाद लालू ने तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. साथ ही परिवारसे भी अलग कर दिया. 

 

टिकट नहीं मिला तो महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे

राजनीतिक असमंजस के बीच तेज प्रताप ने यह साफ कर दिया है कि अग 2025 के चुनाव में राजद से टिकट नहीं मिला तो वे महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे. बता दें कि तेज प्रताप 2015 में महुआ से और 2020 में हसनपुर से विधायक चुने गए थे. अब वे एक बार फिर महुआ लौटना चाहते हैं, लेकिन पार्टी में उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं है. इन सबके बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि तेज प्रताप अपनी नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं या फिर किसी अन्य दल के साथ गठजोड़ कर सकते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp