Search

मुजफ्फरपुर :  कबाड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

  • जमीन विवाद में हत्या की आशंका

Bihar:  मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित मझौलिया में कबाड़ी कारोबारी मोहम्मद गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को एनएच-28 पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

 

दुकान बंद कर बैठे तभी अपराधियों ने सिर में गोली मारी 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 8 बजे मोहम्मद गुलाब अपनी दुकान बंद कर बाहर बैठे हुए थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने पास आकर उनके सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई 

मृतक के भाई राज ने बताया कि किसी ने कॉल करके बताया कि गुलाब को गोली मार दी गई है. जब वह घटनास्थल पर पहुंचे, तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. उन्होंने बताया कि मोहम्मद तुफैल, बादल, अकील और छोटू से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और कई बार मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी थीं. राज ने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने साजिश के तहत गुलाब की हत्या की होगी.

 

 सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार और अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस का खोखा बरामद किया है. साथ ही आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp