Ranchi : रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज (31 अक्टूबर 2025) को पेंशन दरबार सह सेवा निवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रांची जिले के 10 सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.यह रांची जिले की खास पहल है, जिसमें सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को उसी दिन उनके सभी सेवानिवृत्ति लाभ (जैसे पेंशन, ग्रेच्युटी आदि) दे दिए जाते हैं.
सम्मानित शिक्षकों के नाम
1. श्रीमती अलका रानी देमता – रा.उ.मा.वि. जामचुआं, नामकुम
2. श्रीमती अमृता सहाय – रा.प्रा.वि. हेहल, रांची-1
3. श्रीमती निर्मला एक्का – रा.उ.मा.वि. सिसई
4. जे.एस.पी.डी. मिंज – रा.प्रा.वि. बनहारा, कांके
5. श्रीमती मुक्ता कुमारी एक्का – रा.उ.मा.वि. सुतियाम्बे, कांके
6. श्री सुरेन्द्र बारला – रा.प्रा.वि. मेरही, कांके
7. श्रीमती सलोमी एक्का – रा.उ.मा.वि. सुगनु, लालगंज, कांके
8. श्रीमती सरोजनी एक्का – संत अलोईस मध्य विद्यालय, रांची
9. श्रीमती प्रभा कुजूर – संत तेरेसा बालिका मध्य विद्यालय, मांडर
10. श्रीमती फुलकेरिया भवरा – निर्मला मध्य विद्यालय, सामलौंग, रांची
कार्यक्रम में उपायुक्त ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं
आज सेवानिवृत्ति के ही दिन शिक्षकों को सभी लाभ देना एक बड़ी उपलब्धि है. आप सबने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह अमूल्य है. सेवानिवृत्ति के बाद भी खुद को सक्रिय रखें और समाज के लिए प्रेरणा बने रहें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment