Search

वैश्य समाज ने उठाई 27 फीसदी आरक्षण और वैश्य आयोग गठन की मांग

Ranchi : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का 7वां स्थापना दिवस शुक्रवार को डॉ. बी.पी. केशरी सभागार (होटल आलोका, रांची) में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में राज्यभर से वैश्य समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी और व्यापारी शामिल हुए. आयोजन का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज के 54 उपजातियों को एकजुट कर उनके अधिकार, सम्मान और राजनीतिक हिस्सेदारी की लड़ाई को मजबूती देना रहा.

 

वैश्य मोर्चा समाज के लिए संघर्ष जारी रहेगा


समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि झारखंड में वैश्य समाज की आबादी लगभग 40% है, लेकिन समाज को अब भी समान अवसर और प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. वैश्य मोर्चा सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए निरंतर संघर्षरत है और आगे भी समाज के हक और अधिकार की लड़ाई जारी रखेगा.कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वैश्य समाज को किसी दल पर निर्भर नहीं रहकर अपने दम पर आगे बढ़ना होगा. समाज के सक्षम लोगों को संगठन में सक्रिय योगदान देना चाहिए ताकि एक मजबूत और विचारशील संगठन तैयार हो सके. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रोहित साहु,राजेद्र साहु, रांची महानगर सेक्रेटरी मनोज कुमार गुप्ता, बिरेंद्र कुमार साहु समेत सैकड़ों मौजूद थे.

 


 स्थापना दिवस में सरकार से दस प्रमुख मांगें प्रस्ताव किए गए

  • -झारखंड में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण लागू किया जाए.
    जाति आधारित जनगणना करायी जाए.
    -वैश्य आयोग का गठन किया जाए.
    - राज्य में ओबीसी मंत्रालय की स्थापना हो.
    -सात जिलों में समाप्त आरक्षण को बहाल कर समान 27% आरक्षण पूरे राज्य में लागू किया जाए.
    -कोरोना से प्रभावित छोटे व्यापारियों का 10 लाख तक का ऋण माफ किया जाए और ब्याजमुक्त लोन दिया जाए.
     -वैश्य समाज के खिलाफ लूट, हत्या और उत्पीड़न पर तत्काल रोक और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
    - ऑनलाइन मार्केटिंग पर रोक लगाकर राज्य के दुकानदारों की सुरक्षा की जाए.
    - विधानसभा में वैश्य समाज के आंदोलनकारी नेताओं की प्रतिमा स्थापित की जाए.
    -वैश्य समाज की जमीन हड़पने के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp