Lagatar desk : शहनाज गिल की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ की स्क्रीनिंग गुरुवार को मुंबई में आयोजित की गई, जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए. 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए फैंस के साथ-साथ सेलेब्स के बीच भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं शहनाज गिल
अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर शहनाज गिल का ट्रेडिशनल लुक सबका दिल जीत गया. एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को कई पोज दिए और फैंस का अभिवादन किया. शहनाज के चेहरे पर फिल्म की रिलीज़ को लेकर खास एक्साइटमेंट साफ झलक रही थी.
अवनीत कौर का एनर्जी से भरपूर डांस
शहनाज की करीबी दोस्त अवनीत कौर भी इस मौके पर पहुंचीं. उन्होंने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया. बाद में उन्होंने पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज दिए.
हिना खान पति रॉकी जायसवाल के साथ दिखीं
टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी अपनी दोस्त शहनाज को सपोर्ट करने स्क्रीनिंग पर पहुंचीं. वह पति रॉकी जायसवाल के साथ बेहद एलीगेंट लुक में नजर आईं. दोनों ने मीडिया से बातचीत की और शहनाज की फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं.
चिंकी-मिंकी ने भी बढ़ाया इवेंट का ग्लैमर
सोशल मीडिया स्टार्स चिंकी-मिंकी (सुरभि और समृद्धि मेहरा) भी इस खास मौके का हिस्सा बनीं. उन्होंने भी फिल्म की टीम को ढेर सारी बधाइयाँ दीं और कहा कि उन्हें शहनाज की फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.
क्या है ‘इक कुड़ी’ की कहानी?
फिल्म ‘इक कुड़ी’ एक आम लड़की की कहानी है, जिसके माता-पिता उसकी शादी तय कर देते हैं. रिश्ता तो पक्का हो जाता है, लेकिन नायिका (शहनाज गिल) अपने होने वाले दूल्हे को परखना चाहती है. वह अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी परीक्षा लेने की योजना बनाती है.कहानी में ड्रामा, इमोशन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है, जो दर्शकों को खूब मनोरंजन देने वाला है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment