Search

मदद की गुहार: ब्लड कैंसर से जूझ रही कृति को चाहिए स्टेम सेल डोनर

Ranchi: हजारीबाग की 27 वर्षीय युवती कृति ब्लड कैंसर (क्रॉनिक मायलॉइड ल्यूकीमिया) से जूझ रही हैं. अब उनका जीवन बचाने का एकमात्र विकल्प है ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट. इसको लेकर DKMS फाउंडेशन इंडिया ने मंगलवार को रांची प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें आम लोगों से अपील की गई कि वे कृति और अन्य रक्त कैंसर मरीजों की मदद के लिए आगे आएं.

 

राजीव गांधी कैंसर संस्थान, नई दिल्ली के डॉ. दिनेश भुरानी के अनुसार, भारत में हर 5 मिनट में एक व्यक्ति को ब्लड कैंसर या रक्त विकार होता है. परंतु भारतीयों में HLA जीन की विविधता के कारण डोनर मिलना और भी कठिन हो जाता है.

 

DKMS इंडिया के चेयरमैन पैट्रिक पॉल ने बताया देश में केवल 0.09% लोग ही पंजीकृत डोनर हैं. जबकि हजारों मरीजों को जीवनदायिनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है. लोगों को जागरूक होकर इस पहल में जुड़ना चाहिए.

 

कृति ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से भावुक अपील की, कैंसर ने मुझे थका दिया है लेकिन मैं अपने सपनों को नहीं छोड़ना चाहती. कृपया रजिस्टर करें, आप मेरी और कई जिंदगियों को बचा सकते हैं.

 

कृति के परिवार वालों ने बताया कि घर के किसी भी सदस्य का HLA मैच नहीं हुआ है,इसलिए अब केवल अनजान डोनर ही उम्मीद हैं.

 

18 से 55 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति (http://www.dkms-india.org/register-now) पर जाकर फ्री स्वैब किट के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp