Search

जनता की संपत्ति पर कब्जा कर चल रहा था निजी धंधा, नगर निगम ने सामुदायिक भवन किया सील

Ranchi : रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या–22, हिंदपीढ़ी मं. जनता के लिए बने सामुदायिक भवन पर वर्षों से कुछ प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा था. 

Uploaded Image

यह सरकारी भवन, जो सामाजिक और सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाया गया था, उसे अवैध रूप से “अमन कम्युनिटी हॉल” के नाम से बैंक्वेट हॉल बनाकर निजी कमाई का अड्डा बना दिया गया था.


नगर निगम को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जब जांच हुई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. भवन में बिना अनुमति निर्माण कर शादियों और निजी आयोजनों का आयोजन किया जा रहा था. आम लोगों से मनमाने तरीके से पैसे वसूले जा रहे थे, जबकि स्थानीय जनता को इस भवन का कोई लाभ नहीं मिल रहा था.


 ताले में बंद रहा सरकारी भवन

जांच में पाया गया कि भवन में अलग गेट लगाकर उसे अक्सर ताले में बंद रखा जाता था. सरकारी सामुदायिक भवन आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि चुनिंदा लोगों की कमाई का साधन बन चुका था. अंदर बैंक्वेट हॉल का स्टाफ नियमित रूप से काम कर रहा था और दीवारों पर पूर्व पार्षदों के फोटो लगे हुए थे.


जनता की संपत्ति बदहाल, जिम्मेदार मौन

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि भवन पूरी तरह जर्जर हालत में है. रखरखाव शून्य था, शौचालय उपयोग लायक नहीं थे. साफ है कि सरकारी संपत्ति को निचोड़ा गया, लेकिन उसकी देखभाल तक नहीं की गई.

 

सबसे गंभीर बात यह रही कि पिछले लगभग 10 वर्षों से तैनात वार्ड पर्यवेक्षक ने इस खुलेआम चल रहे अवैध धंधे की कोई जानकारी नगर निगम को नहीं दी. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित वार्ड पर्यवेक्षक को तत्काल वार्ड से हटा दिया गया है और उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


निगम का एक्शन – भवन सील

सभी तथ्यों और जांच रिपोर्ट के आधार पर 29 दिसंबर 2025 को अपर प्रशासक संजय कुमार के निर्देश पर सामुदायिक भवन को सील कर दिया गया. नगर निगम ने दो टूक कहा है कि जनता की संपत्ति पर कब्जा और निजी कमाई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


 अब पूरे शहर में चलेगा अभियान

रांची नगर निगम ने साफ किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है. निगम क्षेत्र के सभी सामुदायिक भवनों की सघन जांच होगी. जहां भी अवैध कब्जा, निजी उपयोग या नियम उल्लंघन मिलेगा, वहां पहले जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी और फिर दोषियों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp