Search

33वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों ने जीता कांस्य पदक

Uttar Pradesh : वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के स्कॉलर पब्लिक स्कूल में 26 से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित 33वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैंपियनशिप (सत्र 2025–26) में झारखंड की बालिका थ्रोबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया.

Uploaded Image

यह झारखंड के लिए गर्व का पल है. लीग मुकाबलों में झारखंड की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और अपने सभी मैच जीतकर पुल विजेता बनी.

 

पहले मैच में टीम ने पश्चिम बंगाल को 25-21, 25-23 से हराया. दूसरे मैच में पुडुचेरी को 25-13, 25-14 से आसानी से मात दी. तीसरे लीग मैच में बिहार को 25-18, 25-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

 

क्वार्टर फाइनल में झारखंड की बेटियों ने पंजाब को 25-11, 25-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में मुंबई की मजबूत टीम से कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन झारखंड की टीम 14-25, 23-25 से हार गई और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

 

झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष वेदांत कौस्तव ने कहा कि सब-जूनियर वर्ग की बेटियों ने आत्मविश्वास और जुझारूपन के साथ खेला है. यह कांस्य पदक उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है. आने वाले समय में यही खिलाड़ी झारखंड के लिए स्वर्ण पदक भी जीत सकती हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp