- टुसू महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे डुमरी विधायक जयराम महतो
Ranchi : पारंपरिक एवं सांस्कृतिक पर्व टुसू महोत्सव- 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. झारखंडी भाषा खतियान संस्कृति समिति द्वारा यह कार्यक्रम 11 जनवरी को अलबर्ट एक्का चौक पर आयोजित होगा. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को मोरहाबादी मैदान में बैठक हुई.
महोत्सव को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए परिचर्चा की गई. महोत्सव के माध्यम से झारखंड की समृद्ध लोक-संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाने का काम होगा. इसके साथ ही टुसू परंपरा एवं पहचान से नई पीढ़ी को जोड़ा जाएगा.
टुसू महोत्सव में टुसू प्रतिमा की होगी प्रदर्शनी
इस दौरान डॉ वीरेंद्र महतो ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो एवं विशिष्ट अतिथि रांची लोकसभा पूर्व प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो मौजूद रहेंगे.
इस वर्ष टुसू महोत्सव में टुसू प्रतिमा प्रदर्शनी होगी. पारंपरिक नृत्य-संगीत होगा. लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी. झारखंडी व्यंजन स्टॉल एवं सांस्कृतिक झांकियों का आकर्षण का केंद्र होगी.
मौके पर देवेंद्रनाथ महतो, डां विरेंद्र महतो, राजिव तुलसी, रेखा महतो, गोरी लकड़ा, चंदन रजक, अशोक खालको, रिहान अंसारी, गुलाब सिंह, पंचम एक्का, माहतम खलको, योगेश भारती, रविंद्र दीपक समेत अन्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment