Search

तुर्किये में निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त, लीबिया के मिलिट्री चीफ समेत 8 लोगों की मौत

Lagatar Desk :   तुर्किये में फाल्कन-50 श्रेणी का एक निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. हादसे में जान गंवाने वालों में लीबिया के मिलिट्री चीफ मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद, थल सेना के प्रमुख मेजर जनरल (रुक्न) अल-फितौरी घ्रैबिल, ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी, चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब, सैन्य फोटोग्राफर मोहम्मद उमर अहमद महजूब और तीन क्रू मेंबर्स शामिल हैं. 

 

तकनीकी खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त

जानकारी के अनुसार, लीबियाई प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को तुर्किये की राजधानी अंकारा से आधिकारिक यात्रा पूरी कर अपने देश लौट रहा था. विमान ने करीब 8:30 बजे उड़ान भरी थी. टेक ऑफ के करीब 40 मिनट बाद विमान ने अंकारा के हायमाना जिले के पास आपात लैंडिंग का संकेत भेजा. लेकिन मौसम खराब होने के कारण विमान का संपर्क टूट गया और बाद में इसका मलबा अंकारा के पास बरामद किया गया.  माना जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी या मौसम खराब होने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

लीबिया के पीएम ने हादसे पर जताया दुख 

लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबे ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि विमान हादसे में लीबिया के मिलिट्री चीफ सहित उनके चार साथियों के निधन का समाचार प्राप्त हुआ है. ये सभी तुर्किये के अंकारा से एक आधिकारिक यात्रा से लौटते समय हुए एक दर्दनाक और दुखद हादसे का शिकार हो गए.

 

पीएम ने इसे देश, सैन्य संस्थान और समस्त जनता के लिए एक बड़ी क्षति बताया हैय कहा कि हमने ऐसे लोगों को खो दिया है, जिन्होंने ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा के साथ अपने देश की सेवा की और अनुशासन, जिम्मेदारी तथा राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की मिसाल बने रहे. 

 

हम शोकसंतप्त परिवारों और सशस्त्र बलों में उनके साथियों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं और हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करते हैं. हम सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्माओं को अपनी अपार दया में स्थान दे, उन्हें स्वर्ग में उच्च स्थान प्रदान करे और उनके परिजनों व प्रियजनों को धैर्य और सांत्वना प्रदान करे.

ببالغ الحزن والأسى، تلقّينا نبأ وفاة رئيس الأركان العامة للجيش الليبي الفريق أول ركن محمد الحداد ومرافقيه
رئيس أركان القوات البرية الفريق ركن الفيتوري غريبيل
ومدير جهاز التصنيع العسكري العميد محمود القطيوي
ومستشار رئيس الأركان العامة للجيش الليبي الأستاذ محمد العصاوي دياب…

— عبدالحميد الدبيبة Abdulhamid AlDabaiba (@Dabaibahamid) December 23, 2025

 

 

हादसे के बाद अंकारा एयरपोर्ट बंद

विमान हादसे के बाद अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया.  जबकि कई उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट्स की ओर मोड़ दिया गया. फिलहाल तुर्किये की एजेंसियां हादसे की विस्तृत जांच कर रही हैं. लीबिया के प्रधानमंत्री इस मामले को लेकर तुर्किये के राष्ट्रपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp