Search

झारखंड राजभवन का नाम ‘बिरसा भवन’ रखने का प्रस्ताव, सरकार ने विस में पेश किया मसौदा

Ranchi : झारखंड सरकार ने राजभवनों के नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव पेश किया. बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने घोषणा की कि अब रांची स्थित राज भवन का नाम बिरसा भवन किया जाए, ताकि भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को उचित सम्मान मिल सके.

 

इसके साथ ही दुमका स्थित राजभवन के लिए सिदो–कान्हू भवन नाम का प्रस्ताव रखा गया है, जो संताल विद्रोह के महान नायकों सिदो और कान्हू मुर्मू की स्मृति को समर्पित होगा.

 

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में स्पष्ट किया कि राजभवन राज्य सरकार की संपत्ति है, और संविधान के अनुच्छेद 154 के अनुसार राज्य की कार्यकारी शक्ति राज्यपाल में निहित होती है. इसलिए राज्य सरकार को राजभवनों के नामकरण का पूरा अधिकार प्राप्त है.

 

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने 3 दिसंबर को देशभर के सभी राजभवनों का नाम बदलकर लोक भवन  करने का निर्देश जारी किया था, जिसे झारखंड ने भी लागू किया था. लेकिन अब राज्य सरकार ने उससे अलग अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए स्थानीय महानायकों के सम्मान में नए नाम रखने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp