Search

रांची में अमेरिकी विस्तारवादी नीतियों के खिलाफ 22 को प्रतिरोध मार्च का ऐलान

Ranchi : आज सीपीआई कार्यालय में वामदलों और इंडिया ब्लॉक के सभी दलों की बैठक झामुमो के जिला संयोजक मुस्ताक आलम की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक का संचालन सीपीआई के जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने किया.

 

बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले, दलित अधिकार मंच, लोक समिति, मजलिसे उलेमा सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

 

बैठक में मुख्य रूप से पूरी दुनिया में अमेरिकी दादागिरी और विस्तारवादी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. सभी दलों के नेताओं ने कहा कि अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो का अपहरण करने और देश के संसाधनों पर कब्जा करने की कोशिश की, जिससे पूरी दुनिया युद्ध की ओर धकेली जा रही है.

 

उन्होंने कहा कि अमेरिका लगातार भारत की विदेश नीति में भी हस्तक्षेप कर रहा है और व्यापार व अन्य मामलों में दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है.

 

सभी दलों ने मिलकर निर्णय लिया कि 22 जनवरी 2026 को रांची में प्रतिरोध मार्च आयोजित किया जाएगा. यह मार्च सैनिक बाजार से शुरू होकर लोक भवन तक जाएगा, जहां राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.

 

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे

झामुमो: मुस्ताक आलम, पवन जेडिया, आजम अहमद, अजीत नायक

राजद: रंजन कुमार यादव, जाफर

टीएमसी: दयानंद सिंह

कांग्रेस: राकेश किरण महतो

आप: पवन पांडेय

समाजवादी पार्टी: रामप्रसाद गोप, सुरेन्द्र करमाली

सीपीएम: समीर दास, भाई बीरेंद्र

माले: अनंत कुमार गुप्ता, नंदिता भट्टाचार्य, शिवेंदु सेन

दलित अधिकार मंच: भंते जैनेंद्र कुमार

लोक समिति: नौशाद

मजलिसे उलेमा: मौलाना मुक्ति अजहर कासमी, गणेश रवि

सीपीआई: किरण कुमारी, नीरज सिंह, निरंजन भारती, कृष्णाकुमार वर्मा

छात्र नेता: एहतेशाम प्रवीन, अली अंसारी

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp