Search

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रांची में निकला आक्रोश मार्च

Ranchi : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या का विरोध झारखंड में भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को रातू में आक्रोश मार्च निकाला गया. जहां सैकड़ों युवा, महिलाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. 

 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. यह आक्रोश मार्च रातू चट्टी से शुरू हुई. जो काठीटाड़ मार्ग होते हुए पुन: गंतव्य स्थान तक पहुंचा.

 

इस दौरान युवा नेता ओम शंकर गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बर्बतापूर्वक हमला हो रहा है. उन्हें काटा और जलाया जा रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही है.

 

अगर हिंदू समाज आज एकजुट नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ियों को असुरक्षा के माहौल में जीना पड़ेगा. अपने धर्म और समाज की रक्षा स्वयं करनी होगी, तभी कट्टरपंथियों में भय उत्पन्न होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp