Lucknow : यूपी के बहराइच जिले में चल रहे एक अवैध मदरसे में छापा मारने गयी प्रशासनिक टीम ने शौचालयों में बंद की गयी 40 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. बच्चियों की उम्र 9 से 14 वर्ष के बीच है. जिले के पयागपुर तहसील क्षेत्र के पहलवारा गांव में तीन मंजिले भवन में अवैध मदरसा चलाया जा रहा था.
नाबालिग बच्चियों को इस हालत में देखकर अधिकारी अचंभित रह गये. प्रशासन ने तत्काल मदरसे को बंद करने का आदेश दिया. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने जानकारी दी कि मदरसे के कागजात की जांच की जा रही है.
गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिये गये हैं. बच्चियों को सुरक्षित उनके घर भेजने की कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के अनुसार प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि मदरसा बिना अनुमति कैसे चल रहा था? बच्चियों को शौचालय में बंद क्यों किया गया था.
पयागपुर के उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे के अनुसार शिकायत मिलने पर अचानक छापा मारा गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मदरसा संचालकों ने उन्हें ऊपर जाने से रोका. जब हमने पुलिस बल के साथ अंदर प्रवेश किया तो छत पर बने शौचालयों में बच्चियां बंद मिलीं.
उप जिलाधिकारी ने कहा कि मदरसा संचालकों से पूछे जाने पर कि बच्चियां शौचालय में क्यों थी, तो मदरसे की शिक्षिका तकसीम फातिमा ने कहा कि अचानक छापेमारी के कारण अफरातफरी मची गयी. डर से बच्चियां शौचालय में जाकर छिप गयी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment