New Delhi : लद्दाख हिंसा मामले में गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है. खबर है कि मंत्रालय द्वारा स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL) का FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
Ministry of Home Affairs (MHA) has revoked the Foreign Contribution (Regulation) Act (FCRA) licence of Sonam Wangchuk’s organisation, the Himalayan Institute of Alternative Learning (HIAL), citing alleged violations of the law: Government sources
— ANI (@ANI) September 25, 2025
SECMOL जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से जुड़ी संस्था है. सूत्रों के अनुसार FCRA नियमों का लगातार उल्लंघन किये जाने के कारण लाइसेंस रद्द किया गया है. वांगचुक के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेश में राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के 24 घंटे बाद सरकार ने यह कदम उठाया है.
दरअसल संस्था SECMOL सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए विदेशी योगदान प्राप्त करने के लिए पंजीकृत थी. संस्था को रजिस्ट्रिशेन सर्टिफिकेट नंबर 152710012R जारी हुआ था. इसके तहत वह विदेशी फंड स्वीकार कर सकती थी.
FCRA नियमों के उल्लंघन को लेकर संस्था को 20 अगस्त 2025 को शो कॉज नोटिस जारी किया गया था. संस्था से पूछा गया था कि उसका FCRA लाइसेंस रद्द क्यों नहीं किया जाना चाहिए. इसके बाद 10 सितंबर को रिमाइंडर भेजा गया. इसके बाद संस्था (SECMOL) ने 19 सितंबर को जवाब दिया.
गृह मंत्रालय ने जवाब की जांच की तो जानकारी मिली कि संस्था ने FCRA की कई धाराओं का उल्लंघन किया है. इसके बाद गृह मंत्रालय ने FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया.
जान लें कि लद्दाख के लेह में हुई हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने सोनम वांगचुक खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं.गृह मंत्रालय द्वारा बयान जारी कर कहा गया है कि सोनम वांगचुक ने अपने भड़काऊ बयानों के माध्यम से भीड़ को उकसाया था.
गृह मंत्रालय ने कहा कि हिंसक घटनाओं के बीच, उन्होंने अपना उपवास तोड़ा और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यापक प्रयास किये बिना एम्बुलेंस से अपने गांव चले गये.
सुरक्षा एजेंसियों की नजर काफी दिनों से वांगचुक पर थी. एक खबर सामने आयी है कि सीबीआई सोनम वांगचुक और उनकी संस्था के खिलाफ विदेश से मिली फंडिंग की जांच कर रही है. जांच पिछले 2 महीने से जारी हैं.
अहम बात यह है कि सोनम वांगचुक इसी साल 6 फरवरी को पाकिस्तान गये थे. पाकिस्तान यात्रा उसे संदिग्ध बना रही है. सोनम के खाते में विदेशी अवैध फंडिंग और उसकी पाकिस्तान यात्रा पर सवाल उठ खड़े हुए है
सीबीआई ने सोनम वांगचुक की NGO हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (HIAL) के खिलाफ कथित FCRA उल्लंघन की जांच शुरू की थी. इसी साल अगस्त में लद्दाख प्रशासन ने HIAL की जमीन आवंटन रद्द किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment