New Delhi : भारतीय जनता पार्टी चाहे जितना ध्यान भटकाने की साजिश कर ले, इंडिया अलायंस अति पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग को उनका पूरा हक दिलाने के लिए संकल्पित है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुरुवार को यह बात दोहराई.
भाजपा चाहे जितने भी झूठ और ध्यान भटकाने की साज़िश करे, हम अतिपिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े समाज को उनका पूरा हक़ दिलाने के लिए संकल्पित हैं।
बिहार में अतिपिछड़ा समाज को मज़बूत बनाने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए हमने ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ में ठोस वादे किए… pic.twitter.com/JOHaQs0tXy
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2025
जान लें कि कल बुधवार को बिहार में इंडिया अलायंस ने अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र जारी किया था. राहुल गांधी ने कहा कि यह अति पिछड़ों की बराबरी और सम्मान की लड़ाई है. यही सच्चा सामाजिक न्याय है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा चाहे जितने भी झूठ और ध्यान भटकाने की साज़िश करे, हम अतिपिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े समाज को उनका पूरा हक़ दिलाने के लिए संकल्पित हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ा समाज को मज़बूत बनाने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र में हमने ठोस वादे किये हैं. राहुल गांधी ने कहा, शिक्षा इन समुदायों की प्रगति का सबसे बड़ा साधन है, इसलिए इस क्षेत्र में उनकी पहुंच बढ़ाने के लिए विशेष संकल्प लिये गये हैं
राहुल गांधी ने कहा, हम निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आरक्षण लागू करेंगे. कहा कि निजी स्कूलों की आरक्षित आधी सीटें एससी /एसटी/ओबीसी/ईबीसी बच्चों को दी जायेंगी. नियुक्तियों में उपयुक्त नहीं मिला जैसी अन्यायपूर्ण व्यवस्था ख़त्म करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment