Search

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर के बाद कभी भी

Patna :  6 अक्टूबर के बाद कभी भी बिहार विस चुनाव की घोषणा हो सकती है. खबर है कि 6 अक्टूबर के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार आयेंगे. सूत्रों के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार आने वाले हैं.   उनके बिहार आने से पूर्व राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है.

 

चुनाव आयोग ने इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर 6 अक्टूबर तक सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग की जानकारी देने को कहा है. आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक, विकास आयुक्त और सभी विभागों के प्रधान सचिव को भी पत्र भेजा है. 

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) विनोद सिंह गुंजियाल ने बुधवार को मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, और अन्य विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और 6 अक्टूबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.  

 

चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी, जिससे तबादलों, पोस्टिंग और नयी सरकारी योजनाओं या घोषणाओं पर प्रतिबंध लग जाएगा. 
 

 

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला राजग बनाम इंडिया अलायंस के बीच है.  जानकारों का कहना है कि इस बार बिहार चुनाव में एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच का मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा.   

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp