New Delhi : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को भारतीय वायुसेना के लिए 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk1A (तेजस) फाइटर जेट बनाने का ऑर्डर मिलने की खबर है.
In a major boost to the ‘Aatmanirbhar Bharat’ initiative of the Government, the Ministry of Defence today signed a contract with the Hindustan Aeronautics Limited (HAL) for procurement of 97 Light Combat Aircraft (LCA) MK 1A (68 Fighters and 29 Twin Seaters) for the Indian Air… https://t.co/A5GxzeSNAt
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 25, 2025
रक्षा मंत्रालय द्वारा आज गुरुवार 25 सितंबर को HAL को ऑर्डर दिया गया है. खबरों के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के साथ 62,370 करोड़ रुपए की डील पर साइन की है.
सूत्रों ने बताया कि इन 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट में 68 सिंगल सीटर फाइटर जेट सहित 29 डबल सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट भी शामिल हैं. विमानों की आपूर्ति 2027-28 से शुरू होने की बात कही गयी है. डील छह सालों में पूरी हो जायेगी. एयरक्राफ्ट में 64 फीसदी से अधिक स्वदेशी सामान सहुत 67 नये स्वदेशी उपकरणों का प्रयोग किया जायेगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सरकार की आत्मनिर्भर भारत की पहल को बढ़ावा देते हुए रक्षा मंत्रालय ने आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ भारतीय वायु सेना के लिए 62,000 करोड़ से अधिक की लागत से 97 हल्के लड़ाकू विमान (LCA) MK 1A (68 लड़ाकू विमान और 29 दो सीटों वाले) की खरीद के लिएएक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये.
उन्होंने लिखा कि HAL द्वारा इन विमानों की आपूर्ति से भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी जिससे वे अपने निर्बाध संचालन जारी रख सकें और देश की रक्षा तैयारियों को मजबूत कर सकें. यह अनुबंध स्वदेशी रूप से विकसित विमान तेजस में सरकार और सशस्त्र बलों के विश्वास को दर्शाता है, जो आने वाले वर्षों में भारतीय वायुसेना का मुख्य आधार होगा.
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने एक माह पूर्व इस डील को हरी झंडी दी थी. अहम बात यह है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा HAL को तेजस फाइटर जेट के लिए दूसरी बार ऑर्डर मिला है. इससे पूर्व फरवरी 2021 में केंद्र सरकार ने HAL को 83 मार्क 1A का ऑर्डर दिया था. यह डील 46,898 करोड़ रुपये की थी.
सूत्रों के अनुसार सिंगल इंजन वाला एमके-1A, भारतीय वायुसेना में मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह लेगा. दरअसल मिग-21 एयरक्राफ्ट कल 26 सितंबर को रिटायर हो जायेगा. एचएएल को हाल ही में एलसीए-एमके1ए (तेजस एमके1ए) के लिए तीसरा JE-404 इंजन भी प्राप्त हुआ है और जल्द ही एक और इंजन मिलने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment