Search

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की विरासत को जीवंत रखने का लिया गया संकल्प

Ranchi: झारखंड के नेताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की विरासत को जीवंत रखने का संकल्प लिया. इस अवसर पर जेएलकेएम के अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि गुरुजी शुभ समय पर विदा हए. जब उनकी पार्टी की सरकार है और उनके पुत्र हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हैं. 
जयराम महतो ने कहा कि यह सही मौका है, जब गुरुजी के सपनों और संकल्पों को पूरा किया जा सकता है. उन्होंने पारसनाथ की सबसे ऊंचे शिखर पर गुरुजी, विनोद बिहारी महतो, एके राय और निर्मल महतो की प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की. 


निर्मल महतो ने गुरुजी को याद करते हुए उनके शराबबंदी के संकल्प को पूरा करने की मांग की. सरयू राय ने गुरुजी के बहुआयामी व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर खड़े महान विभूतियों की श्रेणी में दिशोम गुरु को लाने के लिए प्रयास करने पर बल दिया. 


विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि विधानसभा परिसर में गुरुजी की प्रतिमा स्थापित हो और नेमरा में उनका समाधि स्थल बने, ताकि वह टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित हो सके. सुरेश पासवान ने गुरुजी के आंदोलन और व्यक्तित्व पर विस्तार से अपनी बात रखी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp