Ranchi: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य लव कुश कुमार ने सोमवार को कचहरी स्थित राज्य अतिथिशाला में रांची नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों और नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं व योजनाओं की समीक्षा की गई.
बैठक में निगम की ओर से जानकारी दी गयी कि कर्मियों को वेतन के साथ EPF, ESIC और सुरक्षा किट की सुविधा दी जा रही है. नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना से घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
DAY-NULM योजना के तहत पिंक ऑटो, दीदी कैंटीन, सोहराय पेंटिंग और वेंडर मार्केट से स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं.
कई महिला समूह और वेंडर मार्केट के उद्यमियों ने बताया कि वे कारोबार से अच्छी कमाई कर रहे हैं और आसानी से ऋण चुका पा रहे हैं. सदस्य श्री कुमार ने उन्हें बच्चों की शिक्षा और पोषण पर ध्यान देने की सलाह दी. उन्होंने पिंक ऑटो परियोजना की खास तारीफ की.
आयोग के निर्देश
- महिला उद्यमियों और वेंडर्स के लिए समय-समय पर स्किल ट्रेनिंग कराई जाए.
- जिन वार्डों में अनुसूचित जाति की आबादी अधिक है, वहां सड़क, पानी और बिजली की बेहतर व्यवस्था हो.
- जिन लोगों के आवेदन पहले अस्वीकृत हो गए थे, उनकी फाइलें दोबारा जांचकर योजनाओं का लाभ दिया जाए.
Leave a Comment