Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में आज कांग्रेस भवन, रांची में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक हुई. बैठक का संचालन सूर्यकांत शुक्ला ने किया. बैठक में 10 सदस्यीय कमेटी के लगभग सभी सदस्य शामिल हुए.
इनमें कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, राजीव रंजन प्रसाद, वरिष्ठ नेता संजय लाल पासवान, जयशंकर पाठक, रविंद्र सिंह, शमशेर आलम, ज्योति सिंह माथारू और कोऑर्डिनेटर सूर्यकांत शुक्ला मौजूद थे.
प्रदेश अध्यक्ष कमलेश ने संगठन की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी पार्टी की रीढ़ है. उन्होंने जोर दिया कि प्रत्येक पंचायत में सक्रिय और जनसंपर्क आधारित समिति का गठन जल्द पूरा किया जाए.
उन्होंने निर्देश दिया कि नवंबर माह के भीतर सभी जिलों में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों का गठन कार्य पूरा हो, ताकि संगठन बूथ स्तर तक मजबूत हो सके.बैठक में सदस्यता विस्तार, पंचायत कमेटियों की संरचना और आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. कमलेश ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य गांव-गांव तक पहुंचकर जनता की समस्याएं समझना और संगठन को सशक्त बनाना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment