Search

रांची में टीबी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, लक्ष्य के करीब पहुंचा जिला

Ranchi : जिला स्वास्थ्य समिति, रांची के अंतर्गत क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. 

 

बैठक की अध्यक्षता डॉ प्रभात कुमार सिविल सर्जन सह जिला क्षय पदाधिकारी, रांची ने की. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी, आरएनटीसीपी से जुड़े अधिकारी एवं जिले के सभी प्रखंडों के संबंधित कर्मी उपस्थित रहे.

 

बैठक में जनवरी 2025 से नवंबर 2025 तक के टीबी कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान बताया गया कि राज्य द्वारा जिले को 7460 टीबी मरीज खोज का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरुद्ध अब तक कुल 7536 टीबी मरीजों की पहचान की जा चुकी है सभी चिन्हित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है.

 

अधिकारियों ने बताया कि जिले में टीबी मरीजों के ठीक होने की औसत दर 89 प्रतिशत है, जो निर्धारित मानकों के अनुरूप है. यह जिले के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

 

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि अब तक कुल 4733 मरीजों में से 4234 टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया जा चुका है, ताकि इलाज के दौरान पोषण की कमी से जूझ रहे मरीजों को सहायता मिल सके.

 

समीक्षा बैठक में सभी एसटीएस, एसटीएलएस एवं टीबीएचवी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए आवश्यक कार्यों को सुनिश्चित करें. अधिकारियों ने कहा कि जनसहभागिता और नियमित निगरानी के माध्यम से ही टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp