Search

रांची नगर निगम के मजदूरों को मिलेगा बोनस, त्रिपक्षीय समझौता हुआ

Ranchi : रांची नगर निगम में काम करने वाले मजदूरों के बोनस भुगतान को लेकर बड़ी राहत की खबर है. मजदूरों के बोनस पर उप श्रमायुक्त रांची अविनाश कृष्ण की मौजूदगी में त्रिपक्षीय समझौता पूरा हो गया है.

 

यह समझौता मजदूर यूनियन, ठेका एजेंसी और श्रम विभाग के बीच हुआ. मजदूरों की ओर से झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह और सचिव सुखनाथ लोहरा ने हस्ताक्षर किए. वहीं, ठेका एजेंसी स्वच्छता कॉरपोरेशन, बैंगलोर की ओर से महाप्रबंधक राजशेखर रेड्डी और प्रोजेक्ट मैनेजर जी. गांधी ने समझौते पर दस्तखत किए.

 

समझौते के अनुसार वर्ष 2024-25 के लिए बोनस का भुगतान किया जाएगा. दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में कार्यरत मजदूरों को कुल 2 हजार रुपये बोनस मिलेगा, जो दो किस्तों में दिया जाएगा. यह राशि दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 के वेतन के साथ मिलेगी.
वहीं, फरवरी और मार्च 2025 में काम करने वाले मजदूरों को 1 हजार रुपये बोनस दिसंबर 2025 के वेतन के साथ दिया जाएगा.

 

यूनियन अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि यूनियन के लगातार प्रयास से रांची नगर निगम के मजदूरों को पहली बार बोनस मिलने जा रहा है. उन्होंने इसे मजदूरों की बड़ी जीत बताया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp