Search

रांची: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में हिंदू छात्र संघ का प्रदर्शन

Ranchi : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आज रांची में हिंदू छात्र संघ ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने DSPMU (डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय) के मुख्य द्वार पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर अपना विरोध दिखाया.

 

हिंदू छात्र संघ ने इस मामले को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ हैं. छात्र संघ ने भारत सरकार से मांग की कि पीड़ित अल्पसंख्यकों की हरसंभव मदद की जाए. साथ ही देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने की भी अपील की गई.

 

प्रदर्शन के दौरान छात्र संघ के सदस्यों ने पुतला दहन के साथ-साथ बांग्लादेश का झंडा जलाकर भी विरोध जताया. साथ ही बांग्लादेश और युनुस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संगठन ने यह भी मांग की कि भारत द्वारा बांग्लादेश को दी जाने वाली सहायता पर पुनर्विचार किया जाए और ऐसी सहायता रोकी जाए.

 

हिंदू छात्र संघ ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक और दुखद हैं. इस दौरान संगठन ने देश की अन्य राजनीतिक पार्टियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब विदेशों में अन्य समुदायों के साथ घटनाएं होती हैं तो कई लोग सड़कों पर उतर आते हैं, लेकिन हिंदुओं के साथ हुई घटनाओं पर चुप्पी साध ली जाती है. छात्र संघ ने स्पष्ट किया कि वे और देश के हिंदू ऐसे मामलों में शांत नहीं बैठेंगे और अपना विरोध लगातार दर्ज कराते रहेंगे.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp