Search

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर रांची में समीक्षा बैठक

Ranchi : कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में अग्रणी मोर्चा संगठन, मीडिया विभाग और कनेक्ट सेंटर के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई और आगे के कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा हुई.

 

प्रदेश अध्यक्ष कमलेश ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संगठनात्मक काम को पूरी गंभीरता के साथ करें. उन्होंने कहा कि पंचायत और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा बनी रहनी चाहिए.

 

इसके लिए जरूरी है कि पंचायत समिति के सदस्य नियमित रूप से गांवों तक पहुंचें और लोगों में कांग्रेस के प्रति भरोसा मजबूत करें. उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति संगठन के लिए महत्वपूर्ण है और इस अभियान को एक बड़ी चुनौती मानकर पूरा करना होगा.

 

सह प्रभारी सीरी बेला प्रसाद ने कहा कि झारखंड में संगठन निर्माण की प्रक्रिया संतोषजनक है, लेकिन इसे और बेहतर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं और इससे जनता की जमीनी समस्याओं को समझने का मौका मिला है. अब इन समस्याओं के समाधान के लिए और प्रभावी प्रयास करने होंगे.

 

बैठक में सहजादा अनवर, राकेश सिन्हा, सतीश पौल मुंजनी, अमूल नीरज खलको, सूर्यकांत शुक्ल, सुमित शर्मा, अमित कुमार साहू, संजय कुमार, राजन बर्मा, नीतू देवी, राज, केदार पासवान, सरयू केवट और अजहर रब्बानी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp