Search

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: झारखंड ने तमिलनाडु को 28 रन से हराया

Ranchi : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड बी में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में झारखंड ने तमिलनाडु को 28 रन से हराकर अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की. 

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए. कुमार कुशाग्र ने 48 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए. विराट सिंह ने 39 गेंदों में 72 रन की तेज पारी खेली. अनुकूल रॉय ने भी नाबाद 25 रन जोड़े.


तमिलनाडु की ओर से टी. नटराजन और गुर्जपनीत ने 1-1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम 20 ओवर मं  7 विकेट पर 179 रन ही बना सकी. सई सुदर्शन ने 64 रन बनाए. 

 

तुषार रहेजा ने 27 और शिवम सिंह ने 23 रन जोड़े. झारखंड की तरफ से सुशांत मिश्रा और बाल कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके. शानदार प्रदर्शन के लिए कुमार कुशाग्र 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp