Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिम सिंहभूम जिले की टेबो घाटी जलेबीनुमा घाटी के रूप में जानी जाती है. यहां थोड़ी भी सावधानी टली तो दुर्घटना आम बात है. घाटी में शनिवार को टेबो थाना के कंडियांग के समीप दो वाहनों के बीज सीधी टक्कर हो गई. एक वाहन रांची की ओर से आ रहा था, जबकि दूसरा चक्रधरपुर की ओर से जा रहा था. तीखे मोड़ के कारण एक वाहन को दूसरा वाहन दिखाई नहीं पड़ा. इस टक्कर में वाहन में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बंदगांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही टेबो थाना प्रभारी सुशील कुमार मरांडी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस के पहुंचने पर दोनों वाहन में कोई भी व्यक्ति नहीं था. पुलिस जांच में जुट गई है. ग्रामीणों के मुताबिक टक्कर जबरदस्त हुई थी. लेकिन लोग बाल-बाल बच गए.समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment