Ranchi : इंडिगो की कई उड़ानें ऑपरेशनल वजहों से अचानक रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ा है. लोगों को अपनी यात्रा रोकनी पड़ रही है या फिर मजबूरन उन्हें दूसरी एयरलाइंस को ओर जाना पड़ रहा है जिनका किराया आसमान छू रहा है.
कई रूटों पर टिकट के दाम 10 गुना तक बढ़ गए हैं. इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद एयर इंडिया सहित अन्य कंपनियों ने किराए बढ़ा दिए हैं. इससे यात्रियों को मजबूरी में महंगे टिकट खरीदने पड़ रहे हैं.
रांची से विभिन्न शहरों के नए किराए इस प्रकार हैं
. रांची–कोलकाता: 55,117 रुपये
. रांची–मुंबई: 48,549 रुपये
. रांची–पुणे: 47,472 रुपये
. रांची–अहमदाबाद: 47,415 रुपये
. रांची–चेन्नई: 43,482 रुपये
. रांची–पटना: 40,662 रुपये
. रांची–दिल्ली: 24,999 रुपये
. रांची–हैदराबाद: 43,297 रुपये
. रांची–बेंगलुरु: 53,011 रुपये
. रांची–भुवनेश्वर: 44,284 रुपये
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment