Deoghar : देवघर में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. चोरी, लूट, दुष्कर्म, फिरौती की घटनाएं आम हो चुकी है. राज्य में अमन चैन के बिना प्रगति असंभव है. पुलिस सुरक्षा नहीं दे रही.
हेमंत सरकार ने पुलिस को वसूली में लगा दिया है. युवा महिला किसान सभी की हालत खराब है. किसान औने पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं. भाजपा ऐसे हालात में राज्य को नहीं देख सकती. भाजपा झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
किसने क्या कहा-
कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहूः मोदी सरकार गांव गरीब किसान, दलित, वंचित के विकास के लिए समर्पित है. पिछले 11 वर्षों में देश का गरीब विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडाः 6 दिसंबर का दिन भारत के इतिहास में शौर्य दिवस है. भारत की जनता ने राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य मंदिर निर्माण का सपना पूरा हुआ.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत, आत्म निर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि में बदलना है.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेनः झारखंड में सरकार नाम की कोई चीज नहीं. राज्य की डेमोग्राफी घुसपैठियों से बदल रही. भाजपा ही आदिवासी समाज का विकास करती है. अटल जी ने अलग राज्य दिया, अलग जनजाति मंत्रालय बनाया, संथाली को आठवीं अनुसूची में शामिल किया. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि पार्टी को जन-जन के बीच लेकर जाना है विकसित झारखंड बनाना है.
सांसद निशिकांत दुबेः कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यालय कार्यकर्ताओं का प्रेरणा स्थल है. सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी एन सिंह, यदुनाथ पांडेय, अभयकांत प्रसाद, डॉ रविंद्र कुमार राय सहित विधायक देवेंद्र कुंवर, रणधीर सिंह, नारायण दास, ढुल्लू महतो आदि ने भी संबोधित किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment