Medininagar : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रेवारातू गांव स्थित पत्थर माइंस में हुए जोरदार विस्फोट ने ग्रामीणों के बीच दहशत फैला दी है. विस्फोट के बाद पहाड़ी के पास बस्ती में छोटे-बड़े कई पत्थर उड़कर गिरे. इसी दौरान स्कूल में बाहर पढ़ रहे बच्चों से करीब 10 फीट की दूरी पर एक बड़ा पत्थर आकर गिरा. बच्चे बाल-बाल बच गए और किसी को चोट नहीं लगी.
भय से घरों में दुबके ग्रामीण
वहीं, गांव का एक अधेड़ व्यक्ति अपने घर की छत पर काम कर रहा था. इसी दौरान एक बड़ा पत्थर उसके पास आकर गिरा. वह चोटिल होने से बच गया. इस स्थिति से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि माइंस शुरू होने के समय ही उनलोगों ने ऐसी आशंका जताई थी. शनिवार को ग्रामीण अधिकतर समय घरों में ही दुबके रहे और मवेशी भी चराने नहीं निकाले.
पहले भी हो चुका है विवाद
मिली जानकरी के अनुसार, पिछले 5 नवंबर को पत्थर माइंस शुरू कराने के लिए पुलिस, प्रशासनिक टीम और माइंस संचालक गांव पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद पत्थरबाजी भी हुई थी. घटना में दो जवानों के सिर में चोट लगी थी. चार अन्य जवान भी हल्के रूप से घायल हुए थे. इसके बाद दंडाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई ग्रामीणों को चोट आई थी.
प्रशासन से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
ज्ञात हो कि रेवारातू स्थित पत्थर माइंस की लीज श्री विनायक कंस्ट्रक्शन को मिली है. ग्रामीण द्वारा शिकायत किए जाने पर लेस्लीगंज थाना की पुलिस पहुंची थी. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि अगली बार से ऐसी घटना नहीं होगी. ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment