Ranchi : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चल रहे आवास निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने की.
बैठक में योजना के अंतर्गत स्वीकृत घरों की स्थिति, लाभुकों को दिए गए पैसे और निर्माण कार्य की गति की जानकारी ली गई. उप प्रशासक ने कहा कि जिन लाभुकों को घर बनाने के लिए राशि मिल चुकी है, लेकिन अब तक घर का निर्माण शुरू नहीं किया गया है या अधूरा है, वे फरवरी महीने तक हर हाल में अपना घर पूरा कर लें.
उन्होंने साफ कहा कि योजना का मकसद जरूरतमंद लोगों को समय पर पक्का घर देना है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उप प्रशासक ने यह भी चेतावनी दी कि जो लाभुक फरवरी के बाद भी घर का निर्माण पूरा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा और सरकारी राशि की वसूली की जाएगी. साथ ही अधिकारियों को ऐसे लाभुकों की सूची तैयार करने, नियमित स्थल निरीक्षण करने और निर्माण कार्य की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए.
बैठक में योजना से जुड़े प्रशासनिक और तकनीकी विषयों पर भी चर्चा हुई और काम में तेजी लाने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए. उप प्रशासक ने अधिकारियों से कहा कि लाभुकों को समय-समय पर जानकारी और जागरुकता दी जाए, ताकि वे तय समय सीमा में अपना घर बना सकें. इस बैठक में सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक सहित योजना से जुड़े सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment