Search

अबुआ साथी पोर्टल की शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित

Ranchi : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर आज 11 अक्तूबर 2025 को समाहरणालय में अबुआ साथी पोर्टल पर मिली शिकायतों के निपटारे की समीक्षा के लिए बैठक हुई.

 

बैठक का नेतृत्व निदेशक ITDA रांची, संजय भगत ने किया. इसमें सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

 

बैठक में पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की स्थिति और उनके निपटारे में हुई प्रगति की चर्चा हुई. संजय भगत ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निपटारा समय पर किया जाए ताकि नागरिकों को जल्दी और सही समाधान मिल सके. साथ ही लंबित राजस्व मामलों का भी समय पर निपटारा करने का निर्देश दिया गया.

 

निर्देशक ने कहा कि शिकायतों का समाधान पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से होना चाहिए. बैठक में यह भी तय हुआ कि भविष्य में शिकायतों के निपटारे की नियमित समीक्षा होती रहेगी और जरूरत पड़ने पर अन्य विभागों से भी समन्वय किया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp