Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर जिले के ट्रांसजेंडरों को मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में डीसी ने ट्रांसजेंडर समूह को पहचान पत्र व पेंशन योजना से संबंधित पत्र सौंपा.
ट्रांसजेंडर काव्या राज, संजू किन्नर, माही सिंह व सोमनाथ को पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया. जबकि मंटू मांझी, मुन्नी हिजरा, दशरथ राम, अर्जुन कुमार, प्रमोद शर्मा, सुन्नी कुमारी यादव, राजदीप कुमार व मन्नू कुमार को पेंशन योजना से संबंधित पत्र उपलब्ध कराया गया. सभी ने डीसी के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार जताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment