- पांरपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे आदिवासी
Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के सामने 12 अक्तूबर को आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा की ओर से विशाल रैली बुलाई गई है. जिसमें हजारों आदिवासी समाज के महिला-पुरूष पारंपरिक वेशभूषा मे शामिल होंगे. यह रैली पद्मश्री डॉ राम दयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित है.
रैली को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से मोरहाबादी मैदान से आक्रोश रैली के शक्ल में शुरू होगी. जिसमें आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और धार्मिक नेता उपस्थित रहेंगे.
तीन सूत्री मांग को लेकर 17 को प्रभात तारा मैदान में जुटेंगे आदिवासी
वहीं, कुडमी एसटी मांग के विरोध को लेकर 17 अक्तूबर को आदिवासी हुंकार महारैली आयोजित की गई है. यह रैली आदिवासी बचाओ मोर्चा एवं विभिन्न आदिवासी संगठन के द्वारा बुलाई गई है. यह रैली धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित किया गया है.
इस रैली में तीन सूत्री मांग किए जायेंगे. आदिवासियों के संवैधानिक हक अधिकारों पर कब्जा करने का प्रयास बंद हो, राजनीतिक, प्रतिनिधित्व, हिस्सेदारी नौकरी और आरक्षण की मांग को बंद किया जाए. आदिवासियों की गौरवशाली संघर्षशील विद्रोहो के इतिहास पर छेड़छाड बंद करने की मांग करेंगे.
Leave a Comment