Search

दीपावली-छठ पर बाजारों में बढ़ी रौनक, रंगोली और पूजा सामग्री से सजी दुकानें

Ranchi : जैसे-जैसे दीपावली और छठ पर्व नजदीक आ रहे हैं, शहर के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. शनिवार से ही बकरी बाजार, अपर बाजार, मेन रोड और मोरहाबादी की गलियों में खरीदारों से बाजार गुलजार हो रहा है.दुकानों के आगे रंग-बिरंगी सजावट, झिलमिलाती लाइटें और रंगोली सामग्री की चमक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने लगी है.

 

20 अक्टूबर को दीये जलेंगे, 25 से शुरू होगा छठ पर्व


दीपावली इस वर्ष 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी, जबकि लोक आस्था का महापर्व छठ 25 से 28 अक्टूबर तक संपन्न होगा. इन दोनों त्योहारों  के कारण बाजारों में खरीदारी  बढ़ने लगी है. रंग बिरंगें दीये, झालर, पटाखे, खिलौने, और उपहार की दुकानों पर भीड़ तेजी से बढ़ने लगी है.वहीं छठ पूजा को लेकर सूप, दऊरा, पंखा और पीतल-बांस की वस्तुएं  बाजार मे उतारी जा रही है.

 

दीवारों पर चढ़ेगा वाटरप्रूफ रंग का जादू


दीपावली पर घरों की सजावट के लिए लोग इस बार वाटरप्रूफ रंगों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बाजारों में फिक्सीट पीडी प्रो एलडब्ल्यू, डीआर फिक्सीट डैम्पगार्ड क्लासिक, बरगर सुपर सिलिकॉन सीलेंट, और रेनकॉट न्यो जैसे दर्जनों ब्रांड के पेंट बाजार और दुकानो में उपलब्ध हैं. दुकानदारो बताया कि इन रंगों की मांग पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है, क्योंकि ये बारिश और नमी में भी अपनी चमक बनाए रखते हैं.

 

बकरी बाजार बनता  है छठ पूजा सामग्री का क्रय विक्रय का मुख्य केंद्र

छठ पर्व की तैयारी जोरों पर है. बकरी बाजार में गुमला, खूंटी, चाईबासा, लातेहार और दुमका से सूप-दऊरा मंगाए जा रहे हैं. सूप की कीमत 80 से 200 रुपये, दऊरा 300 से 700 रुपये, खाचा 150 से 350 रुपये और पंखा 50 रुपये तक बिक रहे हैं. 

 

रंगोली और सजावट से आकर्षित हो रहे है खरीदार

अपर बाजार, पिस्का मोड़ और मेन रोड की दुकानों के बाहर रंगोली पाउडर, कलरफुल दीये, कैंडल, लटकन और झुमर  सजाए जा रहे है.चलनी 5 से 72 रुपये, रंगोली पाउडर 20 रुपये, लटकन 70 रुपये जोड़ा, कैंडल 55 से 210 रुपये और झुमर 110 से 550 रुपये तक में मिल रहे हैं

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp