Ranchi : छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज उप प्रशासक रविन्द्र कुमार ने वार्ड संख्या 21 स्थित विवेकानंद सरोवर (बड़ा तालाब) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तालाब के चारों ओर बने घाटों की सफाई व्यवस्था, जल की स्वच्छता और तैयारियों का जायजा लिया
.
निरीक्षण के क्रम में उप प्रशासक ने वार्ड सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि बड़ा तालाब के सभी घाटों की पूरी तरह सफाई कराई जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि तालाब के चारों ओर नियमित रूप से फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए, जिससे पानी साफ और सुरक्षित बना रहे.
उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि तालाब में गंदगी फैलाने या ठोस एवं तरल अपशिष्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही, घाटों पर रोशनी, सुरक्षा, और अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया.
उप प्रशासक ने कहा कि छठ महापर्व रांचीवासियों का सबसे पवित्र पर्व है, इसलिए स्वच्छता और व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे तालाब की स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment