Search

रांची : आगामी त्योहारों में सुरक्षा व होमगार्ड परीक्षा को लेकर बैठक

Ranchi : दीपावली, छठ और अन्य आने वाले त्योहारों के समय विधि-व्यवस्था बनाए रखने और होमगार्ड नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज महत्वपूर्ण बैठक हुई.

 

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, अपर जिला दण्डाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नगर और यातायात पुलिस अधीक्षक, होमगार्ड एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

 

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पहले से पूरी तैयारी की जाए. गश्ती दलों की संख्या बढ़ाई जाएगी, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और यातायात व्यवस्था मजबूत की जाएगी.

 

साथ ही होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान सुरक्षा, चिकित्सीय सुविधा, पेयजल, शेड और प्रवेश-निकास की सही व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि परीक्षा में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है.

 

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को सतर्क रहने और आवश्यक दिशा-निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया. बैठक में यह भी तय हुआ कि अधिकारी मिलकर समन्वित रूप से काम करेंगे ताकि रांची जिले में सभी पर्व-त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जा सकें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp