Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने शनिवार को नीलांबर-पीतांबरपुर सीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रसव कक्ष, मदर केयर यूनिट, जन्म-मृत्यु निबंधन, टीकाकरण, दवा भंडारण, एमटीसी, जन औषधि केंद्र समेत विभिन्न विभागों का जायजा लिया. अस्पताल परिसर की स्वच्छता की बारीकी से जांच की. डॉक्टरों व कर्मियों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, आपातकालीन सेवाओं, बिजली व जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा की.
दवा केंद्र में लापरवाही पर स्टोर प्रभारी को फटकार
निरीक्षण के दौरान डीसी ने मेडिसिन स्टोर में दवाइयों की एंट्री ऑनलाइन दर्ज नहीं किए जाने पर असंतोष जताते हुए स्टोर प्रभारी को फटकार लगाई. उन्होंने सभी दवओं की एंट्री कंप्यूटर पर ऑनलाइन मोड में करने का निर्देश दिया. एनबीएसयू को और सुदृढ़ बनाने, वुडन टाइल्स व आवश्यक पीवीसी फ्लोरिंग कराने और उपकरणों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
लेस्लीगंज ब्लॉक में की समीक्षा बैठक
निरीक्षण के बाद डीसी ने लेस्लीगंज ब्लॉक सभागार में बैठक कर सभी पदाधिकारियों की रिपोर्ट की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि निरीक्षण से मिली रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य केंद्रों के बेहतर संचालन के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment