Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर रांची शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुदृढ़ बनाने के लिए रांची यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक व्यापक और विशेष अभियान चलाया.
इस दौरान पिछले दो महीनों में रांची यातायात पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर सभी यातायात थाना क्षेत्रों में लगातार यह अभियान चलाया. इस अभियान के तहत चार पहिया, दो पहिया, ऑटो और ई-रिक्शा सहित विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की गई.
पिछले दो महीनों के दौरान, बिना रजिस्ट्रेशन, प्रेशर हॉर्न, ब्लैक फिल्म, बिना लाइसेंस, मॉडिफाइड साइलेंसर, सड़क पर गलत पार्किंग, गलत साइड ड्राइविंग, ड्रंकन ड्राइव, ट्रिपल राइड और बिना परमिट, परमिशन के परिचालन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. साथ ही 27234 चालान काटा गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment